December 23, 2024
IMG-20240409-WA0514.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love


काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। जहां यहां के विद्यार्थी परीक्षा परिणाम में बेहतरीन अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं वहीं खेल के क्षेत्र में भी प्रदेश स्तर पर रजत अर्जित कर रहे हैं। इसी क्रम में संस्थान के विद्यार्थियों ने 8 मल्टीनेशनल कंपनियों में खुद का चयन करा कर अपनी योग्यता को साबित किया है। संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी आनंद सिंह एवं पंकज रावत ने बताया कि विगत दिवस आईसीए द्वारा आयोजित जॉब फेयर में संस्थान के 19 विद्यार्थी देश की जानी-मानी 8 मल्टीनेशनल कंपनी में चयनित हुए हैं जिनको शीघ्र पोस्टिंग मिल जाएगी। प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि सबसे अधिक विद्यार्थी एक्ससेंचचर लिमिटेड में चयनित हुए हैं जिनकी संख्या 8 है। टेक महिंद्रा में 6, जैनपैक में 6, पेटीएम में 3, ओम लॉजिस्टिक में 1, लेंसकार्ट में 2, आई सीए में 1 और स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस में 3 विद्यार्थियों का अलग-अलग चयन हुआ है। इस प्रकार कुल 19 विद्यार्थी 8 कंपनियों में चयनित हुए हैं। इसमें से कई विद्यार्थियों का एक से अधिक कंपनियों में  चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों में आकांक्षा वर्मा, गौतम झा, यीशु सेठी, जसवंत कौर, करिश्मा शर्मा, काव्या शर्मा, मोहम्मद दानिश, नंदिनी शर्मा, नंदिनी भारद्वाज, सौरभ, सराह , तुषार कुमार, अक्षय ओमकार, अनिष्का अग्रवाल, तन्मय, सिमरन सिद्दीकी, सौरभ, जसवंत, कुमार, सुरभि आदि हैं जोकि संस्थान के बीबीए, बीसीए बीकॉम ऑनर्स एवं एमबीए पाठयक्रम के विद्यार्थी है। यहां बताते चलें कि 6 महीने पूर्व संस्थान में एक बहुत बड़ा जॉब फेयर आयोजित किया गया था जिसमें भी विभिन्न पाठ्यक्रम के लगभग 32 विद्यार्थी देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में चयनित हुए थे ।
विद्यार्थियों की इस बड़ी उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकादमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय,निदेशक (पीजी विभाग), निदेशक (प्रशासन पीजी) प्राचार्य (विधि विभाग) , डीन एकेडमिक (पीजी) उपप्राचार्य (यूजी), डीएसडब्ल्यू एवं राजिस्ट्रार यूजी, पीजी एवं विधि सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष में करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *