-अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ने धूमधाम से मनाया भारतीय नव वर्ष
काशीपुर। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा महानगर काशीपुर के तत्वाधान में कचहरी प्रांगण में भारतीय नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर फल और मिष्ठान वितरण कर देश और विश्व के लिए शांति और सद्भावना की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि भारतवर्ष ने विश्व को मानवीय गुणों, संस्कृति व नैतिकता का प्रशिक्षण दिया है जिससे विश्व मानवीय गुणों से ओत प्रोत हुआ है। आज भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2081 पर संकल्प लेकर भारत वर्ष को पुनः विश्व गुरु बनाना है। प्रदेश महामंत्री पंडित उमेश जोशी एडवोकेट ने कहा कि आज भारतीय नववर्ष संकल्प लेने का दिवस है, आइये-हम सब संकल्प लें कि सभी धर्मो का आदर करते हुए देश को आगे बढ़ाएं। भारत जैसे महान देश की प्रेरणा से विश्व के कई देशो ने भारत के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना शुरू किया है। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा महानगर काशीपुर शीघ्र ही गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए एक अभियान चलाएगा। इस अवसर पर पंडित भास्कर त्यागी एडवोकेट, नगर महामंत्री पंडित संदीप चतुर्वेदी, पंडित देवांग मिश्रा, पंडित गिरीश चंद्र अधिकारी, पंडित कर्तव्य मिश्रा, पंडित विवेक मिश्रा, पंडित राम शर्मा व पंडित श्रीनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-