काशीपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं साई धाम कॉलोनी निवासियों ने संयुक्त रूप से साई धाम कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, सोसाइटी में भारतीय हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 एवं प्रथम नवरात्र पर्व सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार मंदिर एवं सोसाइटी में मिट्टी के 2081 दीप प्रज्ज्वलित कर देवी माता के भजनों के साथ तथा हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद आतिशबाजी कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को भारतीय हिंदू नववर्ष, नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा सोसाइटी के सभी घरों में तथा आस पास की गरीब बस्तियों में भी मिट्टी के दिए वितरित कर जलवाए गए। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव शशिकांत शर्मा, कोष्याध्यक्ष अरविंद शर्मा, प्रचार मंत्री पवन चतुर्वेदी, प्रचार मंत्री जितेंद्र दुबे, वीरेंद्र दुबे, सुखवीर सिंह शर्मा, शरद विश्नोई, अशोक भटनागर, मनोज कुमार बजाज, विजित सिंह, गौरव पाल, मंजू शर्मा, अनिका, सारिका, मीनाक्षी, शोभा भटनागर, रेखा बजाज, रेखा शर्मा, अंजली शर्मा, सीमा सचदेवा, सुषमा शील, निकिता, रीना, रुचि, रूपाली, मधु, हरदीप सिंह, कविता के अलावा सोसाइटी के सभी बच्चों ने भी दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कार्यकर्म में शामिल सभी लोगो का आभार व्यक्त कर भारतीय नववर्ष एवं प्रथम नवरात्र की शुभकामनाए दीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-