रामनगर। यहां बाघ ने सड़क किनारे घूम रहे सांड पर हमला कर दिया। हालांकि सांड ने भी बाघ के हमले का जोरदार जवाब दिया और उसके चुंगल से छूटकर भाग गया। यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। रामनगर में आज सुबह लगभग पौने नौ बजे ढिकुली हाईवे रोड किनारे बाघ ने सड़क किनारे घूम रहे सांड पर हमला किया। हालांकि सांड ने भी बाघ के हमले का जोरदार जवाब दिया और उसके चुंगल से छूटकर भाग गया। यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-