काशीपुर। कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ज्वाइन करने की बात को वैशाली कालौनी निवासी धर्मानंद देवरानी और बसंत बल्लभ कापड़ी ने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि हम दोनों भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता हैं। हमारा कांग्रेस से कोई सरोकार नहीं है। बसंत बल्लभ कापड़ी ने मोबाइल पर कॉल कर बताया कि आज सुबह चुनाव प्रचार के लिए कुछ कांग्रेसजन उनकी दुकान पर आये, जिन्हें शिष्टाचार पूर्वक जलपान कराया गया। उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने की बात को बेबुनियाद बताया। दरअसल, इस संदर्भ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूचना पर मानव गरिमा ने समाचार प्रकाशित किया गया था। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री देवरानी व कापड़ी ने कहा कि हमने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं ता भाजपा का पूर्ण समर्थन करते हैं। साथ ही अपील करते हैं कि आगामी 19 अप्रैल को भाजपा को वोट देकर सफल बनायें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-