काशीपुर। रामलीला मैदान में आहूत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा को और भी विशाल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता आशीष अरोरा बॉबी के नेतृत्व में नगर निगम प्रांगण से तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं का रैला आज दोपहर रामलीला मैदान पहुंचा। कार्यक्रम से पूर्व भाजपा कार्यकर्ता आशीष अरोरा बाॅबी ने बताया कि इस बार भी उत्तराखंड में पांचो सीटों पर भाजपा की विजय होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल नीति एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धाकड़ योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है, जिसके फलस्वरूप जनता विश्वास के साथ भाजपा के सांसद प्रत्याशियों को भारी वोटो से जिताने के लिए आतुर है। इस दौरान उनके साथ तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जनसभा में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-