काशीपुर। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, प्रकाश जोशी जिंदाबाद के नारों के साथ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस के साथियों के साथ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री, पीसीसी सदस्य एवं रामनगर विधानसभा प्रभारी श्रीमती इंदु मान डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में भारी जनसमर्थन जुटाने में लगी हैं। इस दौरान श्रीमती इंदु मान ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का चुनाव प्रचार काशीपुर ही नहीं अपितु समूचे संसदीय क्षेत्र में जोर-शोर से चल रहा है। कार्यकर्ताओं की टीमें लगातार जनता को भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराकर कांग्रेस को मजबूत करने में जुटी हैं। वे स्वयं भी निरंतर प्रचार अभियान में सहभागिता निभा रही हैं। श्रीमती इंदु मान ने बताया कि वर्तमान सरकार की नीतियों एवं कार्यशैली से जनता में भारी रोष है। महंगाई एवं बेरोजगारी चरम सीमा पर है। जनता त्रस्त है गरीबी लगातार बढ़ी है। सिलेंडर के रेट 450 से 1200 तक बढ़ाए गए। पेट्रोल डीजल के रेट पिछले 10 सालों में एक बार भी नीचे नहीं गये। गरीब जनता सिलेंडर लेना तो दूर की बात है आलू तक नहीं खरीद पा रही है। चीनी, दालें एवं मिट्टी का तेल आदि बंद कर दिया गया है। केवल गेहूं और चावल देकर उनको और अधिक बेरोजगार और गरीब बनाया जा रहा है जिससे कि उसने काम पर जाना भी बंद कर दिया है। इन मुद्दों के चलते निश्चित ही जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस प्रत्याशी पांचों लोकसभा सीटों पर विजयश्री प्राप्त करेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-