चुनाव प्रचार के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने किये भाजपा पर तीखे प्रहार काशीपुर। इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में वार्ड खड़कपुर देवीपुरा में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जनसंपर्क के समय उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की सदस्य अलका पाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा उत्तराखंड के नारी सम्मान को भूल चुकी है, इसी वजह से अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी नेताओं का नाम आने के बावजूद उसने चुप्पी साध रखी है। महिलाओं पर अत्याचारों की अनदेखी करने वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने का समय आ गया। जनसंपर्क में कांग्रेस की गारंटियों के विषय में लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल के अतिरिक्त महानगर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूजा सिंह, कुमकुम सक्सेना, अजीता शर्मा, रुचिका अरोरा, कमला जुयाल, सुजाता शर्मा, डिंपल राणा आदि बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-