एक व्यक्ति, उसके दो पुत्रों व 6-7 अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस को सौंपी तहरीर, जांच शुरू काशीपुर। जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति, उसके दो पुत्रों व 6-7 अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर सौंपकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग पुलिस से की गई है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कुण्डेश्वरी निवासी विकास कुमार पुत्र सुन्दर लाल ने कहा कि उसकी एक किता जमीन कुण्डेश्वरी में है, जिस पर वह कई वर्षों से काबिज है और 229 बी. जेडए एण्ड एलआर एक्ट के तहत उक्त जमीन पर उसके द्वारा सहायक कलैक्टर प्रथम श्रेणी काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर के यहां वाद दायर कर रखा है, जिसमें राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड सर्किल कोर्ट, नैनीताल द्वारा उसके पक्ष में स्टे दे रखा है, परन्तु एक व्यक्ति मंत्रियों से सम्बन्ध का रौब गांठते हुए धमकी देता है कि, इस विवादित जमीन पर कब्जा करके रहेगा।कहता है कि मैंने नेताओं और मंत्रियों से अधिकारियों को डंटवा दिया है, अब कोई तुम्हारी सुनवाई नहीं करेगा। तहरीर के मुताबिक, 14 अप्रैल को दोपहर करीब बारह बजे उक्त व्यक्ति अपने दो पुत्रों व अन्य 6-7 लोगों के साथ उसके खेत पर आ धमका और खड़ी फसल काटने की कोशिश की। विरोध करने पर फिर से रौबीली धमकी दी गई। विकास के मुताबिक उक्त लोगों ने उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट व गालीगलौच भी की तथा जान से मारने की धमकी दी। 112 नम्बर पर कॉल करने पर पहुंची पुलिस को देखकर उक्त सभी लोग देख लेने की धमकी देकर भाग गये। आरोप है कि उक्त लोग स्टे ऑर्डर का भी सम्मान नहीं कर रहे हैं। तहरीर में किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका जताते हुए उक्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का अनुरोध पुलिस से किया गया। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-