December 23, 2024
1713682601737.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। मतदान निपटने के बाद अब सियासी लोग जीत हार का गुणाभाग करने में जुट गए हैं। मतदान का ट्रेंड, बूथवार जो रिपोर्ट आ रही है उसका आकलन किया जा रहा है। इसके अलावा कहां पर कमी और कहां पर मजबूती रही है। उसको भी बारीकी से देखा जा रहा है। मतदाताओं ने किसको आशीर्वाद दिया है, उसका पता चार जून को लगेगा। नैनीताल- ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट पर मतदान प्रतिशत घटा है। इस सीट पर नैनीताल विधानसभा सीट पर बामुश्किल मतदान आंकड़ा 51.64 पर पहुंच पाया है। इसी तरह अन्य विधानसभाओं में मतदान प्रतिशत घटा है। अब इस घटे हुए मतदान से किसको लाभ और किसको नुकसान होगा? इसका आंकलन किया जा रहा है। इसमें कैडर वोट, समर्थकों के हिसाब से आकलन किया जा रहा है। सियासी दिग्गज इस बूथ लेबल पर वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से मतदान और उसके संभावित प्रभाव को समझने की जुगत कर रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस को इसको लेकर अपने-अपने दावे हैं। सियासी लोगों के साथ आम लोगों के बीच भी चुनाव और उसके मतदान को लेकर खूब चर्चाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *