काशीपुर। निरंकारी मिशन द्वारा 24 अप्रैल का दिन “मानव एकता दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस बार बुधवार, 24 अप्रैल को काशीपुर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें काशीपुर के अतिरिक्त बाजपुर, जसपुर, गढ़ी नेगी, थौनपुरी, हरी नगर, ढकिया, कुंडेश्वरी, भट्टा कॉलोनी, भीम नगर, परमानंदपुर, धमौरा टांडा, प्रतापपुर, पैगा, बसई इत्यादि आसपास से आए हुए भक्तजन भी इसमें शामिल होकर रक्तदान करेंगे। जानकारी देते हुए काशीपुर निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा ने बताया कि एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय की मेडिकल टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया जाएगा। इस ब्लड डोनेशन कैंप के साथ-साथ दिल्ली से आए हुए प्रचारक दलबीर सिंह द्वारा मानव एकता दिवस का सत्संग कार्यक्रम संपन्न होगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-