रामपुर। पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारकर तीन युवतियों समेत नौ लोगों को पकड़ लिया। पुलिस सभी को थाने ले आई। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डायल 112 को सोमवार की शाम को सूचना मिली थी कि गांव में एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मकान पर छापा मारा। कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने यहां से तीन युवतियों और छह युवकों को पकड़ लिया और सभी को पकड़कर थाने ले आई। सभी युवक और युवती थार गाड़ी से वहां आए थे। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पटवाई थाना प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि एक घर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद छह युवकों और तीन युवतियों को पकड़ा है। अभी तक की जांच में सेक्स रैकेट चलाए जाने की बात सही पाई गई है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान जब युवतियों को थाने लगा गया तब वह हाथ जोड़ने लगी। सेक्स रैकेट पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि उस घर में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। इसकी पहले भी शिकायत की गई, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे। इसके चलते गांव के बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा था। पकड़ी गईं तीन युवतियों में से दो मुरादाबाद और एक बरेली की बताई जा रही है। वहीं सभी युवक भी बाहर के ही बताए जा रहे हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-