December 23, 2024
FB_IMG_1714024013416.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

जनजीवन उत्थान समिति ने पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

काशीपुर। जनजीवन उत्थान समिति के सदस्यों ने बाजपुर रोड स्थित आईएमटी पहुंच कर पूर्व सांसद स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया को 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के निधन के बाद काशीपुर का जनमानस महसूस कर रहा है कि हमने एक ऐसे सूरज को खो दिया है जिसके मन में हमेशा काशीपुर के विकास का सपना रहता था। आज वह स्वर्ग में हैं और हम सब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए काशीपुर के विकास की कामना करते हैं। उनका एक सपना भी था कि काशीपुर जिला घोषित हो।
समिति सदस्यों में भास्कर त्यागी एडवोकेट, देवांग मिश्रा एडवोकेट, सैयद आसिफ अली एडवोकेट, अमृतपाल सिंह, नवजोत सिंह, रईस अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *