December 23, 2024
Screenshot_2024-04-25-12-55-16-17.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। सरवरखेड़ा में अवैध रूप से भैंस काटते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  थाना कुण्डा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा ग्राम सरवरखेड़ा आवासीय क्षेत्र में दबिश देकर बिना अनुमति के भैंस का काट रहे तीन लोगों मुनव्वर हुसैन पुत्र अब्दुल शकूर निवासी ग्राम सरवरखेड़ा थाना कुण्डा, फईम पुत्र शकील निवासी मोहल्ला कुरेशियान फतेउल्लागंज ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, कसीम पुत्र जमील निवासी वार्ड नंबर-15 मोहल्ला गुलाबबाडी, भोजपुर धर्मपुर जिला मुरादाबाद को मांस काटने के उपकरणों तथा अवैध चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक अन्य लवारा (कटिया) जिसे काटने के लिये निर्दयतापूर्वक रस्सी से बांध रखा था, को मुक्त कराया गया। साथ ही मौके से 135 किग्रा. भैंस का अवैध मांस, 01 भैंस का कटा सिर, 01 भैंस की खाल, 04 भैंस के पैर, दो छुरी, दो कुल्हाड़ी, एक दराती, छुरी में धार लगाने वाली एक अदद कील, एक रस्सी, एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कुण्डा में धारा 429 आईपीसी व 11 (क)(ड)(च)(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं धारा 25 (1-ख)ख आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौर, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, अपर उप निरीक्षक दीपक चौहान, कांस्टेबल हरीश प्रसाद, त्रिलोक सिंह व योगेश चौधरी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *