काशीपुर। सात साल से निर्माणाधीन आरओबी पर यातायात बहाल होने के बाद अब रोडवेेज डिपो की दशा सुधारे जाने और शहर में जगह-जगह रोडवेज बस स्टॉपेज बनाये जाने की मांग जोर पकड़ गई है। काशीपुर की जनता ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से इस ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है। बताते चलें कि विकास पुरुष के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे पं. नारायण दत्त तिवारी ने वर्ष 1982 में काशीपुर की जनता को रोडवेज डिपो की सौगात दी थी। यहां से हरिद्वार, दिल्ली, जयपुर, आगरा आदि शहरों के लिए बस का संचालन किया जाता है। शहर के बीचोबीच स्थित डिपो तक पहुंचना लोगों के लिए आसान है लेकिन कुछ साल से इस डिपो को शहर से बाहर शिफ्ट करने की चर्चा होती रही है। आज तक शिफ्टिंग नहीं हो सकी। इधर, मुरादाबाद, दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून आदि स्थानों को जाने हेतु रोडवेज बस पकड़ने के लिए यात्री जगह-जगह भटक रहे हैं, और शहरी क्षेत्र में ही बस स्टैंड और जगह-जगह बस स्टॉपेज के निर्माण की मांग कर रहे हैं, ताकि वह एक आसानी से बस पकड़ सकें और उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। उधर, क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि नगर से चार-पांच किलोमीटर दूर बनने वाले रोडवेज बस अड्डे से कोई फायदा नहीं होगा। इतनी ज्यादा दूर बस अड्डे पर नगर क्षेत्र से तो कोई जायेगा नहीं। लोग बस अड्डे का निर्माण होने के बाद भी इधर-उधर सड़कों पर खड़े होकर ही बस पकड़ने के लिए मजबूर होंगे। रुद्रपुर की ओर से आने वाली बसें तो नये रोडवेज बस अड्डे पर जा सकती हैं लेकिन रामनगर की ओर से आने वाली बसें इतना अंदर नहीं जायेंगी। लोगों की सुविधा तो इसी में होगी कि टांडा तिराहा या फिर इससे आगे मंडी तक कहीं रोडवेज बस अड्डे का निर्माण किया जाये। तभी लोगों को बस अड्डे का सही लाभ मिल पायेगा। यदि रोडवेज बस अड्डा शहर से चार-पांच किलोमीटर दूर शिफ्ट होता है तो लोग जैसे इस समय बस पकड़ने के लिए परेशान हो रहे हैं आगे भी ऐसे ही होते रहेंगे। वह स्टेडियम, चीमा चौराहा, टांडा तिराहा, डिजाइन सेंटर, मंडी तिराहा आदि स्थानों से बस पकड़ने के लिए मजबूर रहेंगे। बेहतर होगा कि जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देकर रोडवेज बस स्टैंड शहर के नजदीक शिफ्ट करायें, या फिर वर्तमान रोडवेज बस स्टैंड की दशा सुधारने की ओर कदम बढ़ायें। साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर रोडवेज बस स्टॉपेज बनाये जाने की व्यवस्था करें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-