काशीपुर। नये ढेला पुल के नीचे श्मशान घाट के पास अज्ञात लोगों द्वारा कटे मुर्गों के पंख, मांस और मरी भैंस आदि के अवशेष फेंककर ढेला नदी और आसपास की हवा को प्रदूषित किये जाने के मामले का संज्ञान लेकर नगर निगम आयुक्त विवेक राय ने उक्त स्थान की साफ-सफाई करवा दी है, लेकिन अहम विचारणीय यह है कि उक्त स्थान को गंदा करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही कौन करेगा? श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ के मुताबिक विगत काफी समय से नये ढेला पुल के नीचे श्मशान घाट के पास अज्ञात लोगों द्वारा आये दिन कटे मुर्गों के पंख, मांस व मरी भैंस आदि के अवशेष आदि फेंके जा रहे थे, जिन्हें आवारा कुत्ते व पक्षी दूर- दूर तक फैला देते हैं। वहीं ये अवशेष आसपास के क्षेत्र की हवा व ढेला नदी को दूषित कर रहे थे, जिस कारण पुल के पास खड़ा होना भी दूभर हो रहा था। इन अवशेषों के कारण कभी भी किसी बीमारी के व्यापक रूप धारण करने की आशंका बलवती हो रही थी।श्मशान घाट प्रबंधक द्वारा समाचार-पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले को उठाने पर नगर निगम आयुक्त विवेक राय ने इसका त्वरित संज्ञान लिया और साफ-सफाई करवा दी। यहां सोचने वाली बात यह है कि आखिर उक्त स्थान को गंदा करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही कौन करेगा?
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-