रामनगर। काशीपुर रोड पर चिकिल्या में आम और लीची का बगीचा काट दिया गया। सूचना पर प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण किया। उद्यान विभाग की ओर से बगीचा मालिक को नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम राहुल शाह के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने चिल्किया के निकट लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने आम व लीची के बगीचे का औचक निरीक्षण किया। मौके पर 30 लीची व सात आम के पेड़ कटे हुए थे। तहसीलदार कुलदीप पांडेय, नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा व राजस्व निरीक्षक आरिफ हुसैन ने उद्यान विभाग को फलपट्टी के अंतर्गत अवैध फलदार वृक्ष के कटान में सजग रहते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उद्यान प्रभारी अर्जुन सिंह परवाल ने बताया कि विभाग की ओर से बगीचा मालिक काशीपुर के डॉ. केके अग्रवाल, अनीता अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-