काशीपुर (मुकुल मानव)। प्रथम स्व. विजय वीर सिंह मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्सव मलिक चैंपियन बने। शनिवार को मिनरॉ शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी में चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था। जिसमें 50 से अधिक शूटरों ने भाग लिया था। बुधवार को विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने प्रतियोगिता को फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान एयर पिस्टल शूटिंग में सर्वाधिक 116.9 अंक के साथ उत्सव पहले, 114 अंक के साथ सागर दूसरे और 103.3 अंक के साथ सचिन कौशिक तीसरे स्थान पर रहे। तीनों खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान महेश नेगी, सुरेश पांडे, हरीश त्रिपाठी, विजेंद्र चौधरी, विजय चौधरी, डॉ. मयंक अग्रवाल, मदन ठाकुर आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-