काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने काशीपुर की बदहाल स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में तमाम ऐसी जगह हैं, जहां जल भराव की विषम स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अब जबकि अगले माह मानसून आने वाला है, जलभराव से निपटने के कोई इंतजाम प्रशासन द्वारा नहीं किये गये हैं।लगता है इस बार भी व्यापारी वर्ग एवं आम नागरिकों को बरसाती मौसम में जल भराव की विषम समस्या से जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन पिछले वर्ष हुई भीषण वर्षा से सबक नहीं ले पाया है जिसके कारण व्यापारी वर्ग को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था। यदि इस बार भी ऐसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? कांग्रेसी नेता श्री चौहान ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें खस्ताहाल हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आते हैं, जिसके चलते लोग दूषित वातावरण में रहने को मजबूर हैं। कहा कि, भाजपा सरकार में आज ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में लगातार बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इससे प्रदेश का हर नागरिक आहत है, परंतु भाजपा के नुमाइंदे प्रधानमंत्री के नाम का गुणगान कर रहे हैं जबकि धरातल पर ये फिसड्डी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा मात्र कोरी बयानबाजी करती आई है। यदि क्षेत्र की जनता अब भी इनसे सबक नहीं लेती है तो भविष्य में काशीपुर गर्त में चला जाएगा। पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कांग्रेस शासन में ही हुआ, ये अभी तक जगजाहिर है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-