काशीपुर। उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन हो गया। श्री गहतोड़ी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने दून अस्पताल में आज सुबह अंतिम सांस ली। कैलाश गहतोड़ी 2017 और 2022 में चंपावत से विधानसभा चुनाव जीते थे। इसके बाद 2022 में ही उन्होंने सीएम धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दिया था। श्री गहतोड़ी काशीपुर क्षेत्र का भी अपेक्षित विकास करना चाहते थे। वर्ष 2022 में दीपावली के अवसर पर अपने गिरीताल रोड स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता कर उन्होंने काशीपुर के विकास के प्रति अपने मन की बात पत्रकारों के समक्ष रखी थी। वे काशीपुर को मॉडर्न सिटी बनाना चाहते थे। उनके आकस्मिक निधन से काशीपुर में भी शोक की लहर दौड़ गई है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश व स्थानीय भाजपा नेताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने श्री गहतोड़ी के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने फेसबुक पोस्ट में शोक संदेश में कहा कि वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई श्री कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। एक विधायक के रूप में चम्पावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आपसे मिला सानिध्य इतना आत्मीय और हृदय के निकट था कि आज विश्वास करना अत्यंत कठिन है कि आप हमारे बीच नहीं हैं। एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में आप सदैव याद आएंगे। चम्पावत के विकास को लेकर जो आपके संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे। ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री धामी आज अपराह्न कैलाश गहतोड़ी के गिरीताल रोड स्थित आवास पर पहुंच कर श्रध्दांजलि भी अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री पंत नगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से काशीपुर पहुंचेंगे। शाम 4 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी। जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान से श्री गहतोड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-