December 23, 2024
IMG-20240503-WA0214.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों का काशीपुर न्यायालय में काशीपुर बार एसोसिएशन के सहयोग से मंगलवार , 30 अप्रैल को एलएलबी छठवें सेमेस्टर और बीबीए एलएलबी 10वें सेमेस्टर का विधि प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए विधि व्यवसाय और विधि प्रशिक्षण की तकनीकी बारीकियों एवं महत्व को विस्तार से समझाया। सचिव नृपेन्द्र कुमार चौधरी ने छात्रों को विधि व्यवसाय और विधि प्रशिक्षण की तकनीकी बारीकियों एवं महत्व को विस्तार से बताया। संस्थान के फैकल्टी ओशांक शर्मा ने छात्रों को बताया कि अपने सीनियर से आपका व्यवहार कैसा होना चाहिए एवं कैसे आप अपने सीनियर से विधि प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक सीख सकते हैं। 01 मई से बाजपुर न्यायालय में छात्रों का विधि प्रशिक्षण आरंभ हुआ। बाजपुर बार एसोसिएशन के सचिव नीरज चौधरी, शासकीय अधिवक्ता रतन सिंह काम्बोज, सहायक अध्यापक आशुतोष कुमार व ओशांक शर्मा ने विधि के विद्यार्थियों को विधि व्यवसाय एवं प्रशिक्षण के संदर्भ में अपना अनुभव साझा करते हुए इसके महत्व को समझाया। 01 मई को रामनगर न्यायालय में छात्रों का विधि व्यवसाय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोहन तिवारी, उपाध्यक्ष एलएम पाण्डेय, सचिव संतोष देवरानी एवं समस्त कार्यकारिणी तथा अधिवक्ता अतुल अग्रवाल ने विधि के छात्रों को विधि व्यवसाय के महत्व को बताते हुए कहा कि विधि प्रशिक्षण के द्वारा एक सफल विधि व्यवसाई कैसे बना जा सकता है। किस प्रकार न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा जाता है बातें बताई। लॉ कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि एलएलबी एवं बीबीए एलएलबी के छात्रों का विधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का अनिवार्य भाग होता है और कॉलेज द्वारा यह प्रशिक्षण समय–समय पर विभिन्न न्यायालयों में कराया जाता है। दिल्ली में भी संस्थान के चार से पांच विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित लॉ फर्म में इंटर्नशिप कर रहे हैं, जिससे कि छात्रों को विधि व्यवसाय के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त होती है और वे सफल विधि व्यवसाई बनने की ओर अग्रसर होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *