मानव गरिमा ब्यूरो
काशीपुर। चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर प्रांगण में माता की चौकी का भव्य आयोजन आज रविवार सायंकाल 7 बजे से किया जायेगा। आयोजन कर्ता श्री बालाजी पावन धाम मंदिर कमेटी मौहल्ला लाहौरियान, काशीपुर के अध्यक्षनरेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त भक्तजनों से इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर महामायी का गुणगान सुनने एवं प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-