December 23, 2024
IMG_20240506_115015.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

-एसआरएफ कंपनी को 101 रनों से पराजित किया, आदित्य सरना ने 103 रन बनाकर प्राप्त किया मैन ऑफ द मैच का खिताब
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया आईएमटी के प्रांगण में विगत दिवस खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में आईएमटी की टीम ने रामनगर रोड स्थित एसआरएफ कंपनी को 101 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएमटी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 210 रन बनाए। धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आदित्य सरना और यथार्थ आत्रेय की जोड़ी ने 128 रन जोड़े। इनमें आदित्य ने 11 छक्के और 5 चौक्के की बदौलत 103 रन बनाए तो यथार्थ ने 1 छक्का और 4 चौक्के की मदद से अपनी टीम के लिए 25 रनो का योगदान दिया। वहीं कप्तान अर्जुन मक्कड़ ने भी 4 छक्के और 4 चौक्के की मदद से 40 रन जोड़े। एसआरएफ की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए बृजमोहन ने 3 और देव ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए एसआरएफ की टीम मात्र 110 रनो पर ही ढेर हो गई। आईएमटी की ओर अर्जुन ने 2, रोहित, प्रियांशु, अभिजीत, अर्पण ने 1-1 विकेट लिया। मैच के एम्पायर पंकज रावत रहे। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, रजिस्ट्रार (विधि) सुधीर कुमार दुबे एवं क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने टॉस उछालकर एवं तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। यहां बताते चलें कि पिछले दो महीनों में आईएमटी की टीम विभिन्न संस्थाओं के साथ खेले गए मैत्री मैचों में विजय अर्जित कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *