काशीपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर काशीपुर इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज की प्रमुख मांगो के संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधकारी अभय प्रताप सिंह को उनके कार्यालय में सौंपा गया, जिसमें भगवान परशुराम जी के 10 मई को आने वाले जन्मोत्सव के अवसर पर अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड राज्य में भी परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने, काशीपुर के किसी प्रमुख चौराहे को हल्द्वानी के मुखानी चौक तथा रुद्रपुर के सिडकुल चौक की तरह परशुरम चौक घोषित कर उस पर भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापित किये जाने, काशीपुर के सभी मंदिरों सहित प्रदेश के अन्य सभी मंदिरों के पुजारियों को कम से कम 5 हजार मानदेय प्रतिमाह निर्धारित किये जाने, देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड राज्य में भी ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किये जाने की मांग की गई। उपजिलाधकरी ने ब्रह्मण समाज को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों को सस्तुति के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर काशीपुर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, प्रदेश संरक्षक वेद प्रकाश विद्यार्थी,महासचिव संजय शर्मा, सचिव शशिकांत शर्मा, सचिव एवं काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, कोषाध्यक्ष अरविंद शर्मा आदि मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-