काशीपुर। मैं अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित हूं। इसके साथ ही अवरुद्ध विकास को गति प्रदान करने के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। सामाजिक कार्य और कमजोर वर्ग के उत्थान मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वर्तमान में देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का मैं भली पूर्वक निर्वहन कर रही हूं। दिल्ली से लखनऊ होकर आज अमेठी आई हूं। मुझे अमेठी और रायबरेली का प्रभार सौंपा गया है। मैं भरपूर मेहनत के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों की भारी वोटों से जीत और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की कामना करती हूं। यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति, पीसीसी श्रीमती अलका पाल का। काशीपुर मेयर सीट से दावेदारी के बाबत मोबाइल पर हुई वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य श्रीमती अलका पाल ने “मानव गरिमा” को बताया कि वह कांग्रेस संगठन की सिपाही हैं। संगठन की सेवा उनकी प्राथमिकताओं में है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा उन्हें जो भी दायित्व या जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे निभाने के लिए वे सदैव तैयार हैं। ज्ञातव्य है कि वार्ड सभासद से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत करने वाली अलका पाल आज उत्तराखंड कांग्रेस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार है। केंद्रीय स्तर पर वह कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब आदि राज्य में पार्टी संगठन को अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। यही कारण है कि विगत लोकसभा चुनाव में भी उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रचार समिति की सदस्य रहीं अलका पाल आज कांग्रेस संगठन की एक महत्वपूर्ण नेता बनकर उभरी हैं। चुनावों की इस जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाती भी हैं। जहां तक बात निकाय चुनाव की है, उनके बारे में मतदाताओं और क्षेत्रवासियों की राय है कि यदि कांग्रेस हाईकमान उन्हें टिकट ऑफर करता है तो वह बेझिझक चुनाव लड़ें, जनसमर्थन उनके साथ है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-