काशीपुर। नगर में श्मशान घाट रोड स्थित श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम में श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए महंत श्री लखन दास जी ने बताया कि मंगलवार 14 मई को रात्रि 8 बजे से श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ प्रारम्भ होगा, जबकि गुरूवार 16 मई को प्रातः 8 बजे से हवन यज्ञ तथा प्रातः 9 बजे समापन के उपरांत प्रातः 10 बजे से भण्डारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आयोजन में सहभागिता निभाने का आहवान आमजन से किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-