* जमीन से जुड़े कांग्रेसी नेता हैं अरुण चौहान * वर्षों से लगातार बुलंद करते आ रहे हैं कांग्रेस का झंडा * “मानव गरिमा” ने जताई थी मज़बूत दावेदारी की संभावना काशीपुर। आगामी निकाय चुनाव के लिए दावेदारी पेश करने का क्रम शुरू हो गया है। इसी क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस सचिव अरूण चौहान ने कांग्रेस से मेयर पद (सामान्य सीट) की दावेदारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस हाईकमान को अपना आवेदन दिया है। याद दिला दें कि “मानव गरिमा” ने अभी हाल अरुण चौहान की मज़बूत दावेदारी की संभावना व्यक्त की थी। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आगामी निकाय चुनाव में अध्यक्ष, मेयर व पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं से उनके आवेदन व बायोडाटा मांगे हैं। इसी क्रम में काशीपुर से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरूण चौहान ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ़ हुसैन को कांग्रेस नवचेतना भवन में अपना आवेदन दिया। इस मौके पर पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निष्ठावान जमीन से जुड़े कार्यकर्ता पर ही अपना आशीर्वाद देती आई है। आज काशीपुर नगर निगम चुनाव में सामान्य सीट होने की दशा में कांग्रेस के सिंबल से काशीपुर मेयर से दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस हाईकमान इस बार निकाय चुनाव में उन्हें आशीर्वाद स्वरूप टिकट प्रदान करेगा। गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत बनाए रखने के लिए लगातार कांग्रेस का झंडा बुलंद किए हुए हैं। निकाय चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, या फिर लोकसभा चुनाव, अरुण चौहान अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी करते हैं। क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले अरुण चौहान पार्टी संगठन में मजबूत पकड़ रखते हैं। काशीपुर ही नहीं बल्कि आसपास क्षेत्र की जनता उनका मान-सम्मान करती है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-