December 23, 2024
Screenshot_2024-05-12-18-51-47-49.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं महानगर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल ने काशीपुर नगर निगम चुनाव में सामान्य सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस नव चेतना भवन पहुंचकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन को अपना आवेदन-पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनकी अगाध आस्था है। उनका परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाए हुए है। कांग्रेस पार्टी द्वारा विभिन्न पदों पर भी मुझे कई बार आसीन किया गया है जिसका निर्वाहन मैंने पूर्ण निष्ठा व आस्था से किया है। काशीपुर नगर निगम की सीट यदि सामान्य जाति में आती है तो मुझे कांग्रेस पार्टी की तरफ से मेयर पद का प्रत्याशी बनाया जाये। विश्वास दिलाया कि मैं पूर्ण तन्मयता से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए मेयर की सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालूंगा। संदीप सहगल की राजनैतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो वर्ष 1994 में वे विधि संकाय राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये, साथ ही कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रूप से भागीदारी की शुरुआत की। वर्ष 1996 में कांग्रेस पार्टी की नगर कार्यकारिणी सदस्यता ग्रहण की। वर्ष 2002 में कांग्रेस पार्टी के सांसद डॉ. महेन्द्र सिंह पाल के नगर प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया। वर्ष 2005 में किसान कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नियुक्त हुए।
वर्ष 2009 में प्रियंका राहुल ब्रिगेड के जिला सचिव रहे। वर्ष 2010 में लायंस क्लब इन्टरनेशनल के अध्यक्ष व रीजन चैयरमेन रहे। वर्ष 2010 में कुमाऊं की सबसे बड़ी बार काशीपुर बार एसोशिएशन में भारी मतों से संयुक्त सचिव के निर्वाचित हुए। वर्ष 2011 में नगर कांग्रेस में विशिष्ट सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस में महामंत्री नियुक्त हुए। साथ ही विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर कंसल द्वारा कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। वर्ष 2014-15 में काशीपुर बार एसोशिएशन में रिकार्ड तोड़ मतों से उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। कांग्रेस नगर अध्यक्ष द्वारा नगर महामंत्री नियुक्त किया गया। वर्ष 2015-16 में अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड का राष्ट्रीय महासचिव तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया
गया। विश्वस्तरीय सामाजिक संगठन लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के डिस्ट्रिक गवर्नर पद पर 4 अप्रैल 2015 को भारी मतों से विजयी। विश्वस्तरीय सामाजिक संगठन लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के डिस्ट्रिक गवर्नर पद पर आसीन ।
इन्टैलैक्चुअल्स फाउन्डेशन द्वारा उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित किया गया।
वर्तमान में संदीप सहगल बाबा अम्बेडकर ट्रस्ट (रजि.) प्रदेश अध्यक्ष तथा पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।
पूर्व में वे कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव,
काशीपुर खत्री सभा अध्यक्ष, लगातार 8 वर्षों तक महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर अध्यक्ष, काशीपुर बार एसोसिएशन सचिव
रहे। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में संदीप को सल्ट प्रभारी बनाया गया। वर्तमान में वे कोटद्वार लोकसभा प्रभारी हैं। उत्तर प्रदेश खत्री महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व भी वे बखूबी संभाले हुए हैं। मां मनसा मैया ट्रस्ट के संरक्षक संदीप सहगल पत्नी सहित सम्पूर्ण देहदान के लिए भी कृतसंकल्पित हैं।सामाजिक पृष्ठ भूमि की बात करें तो संदीप सहगल श्री रामलीला कमेटी, श्री आर्य समाज मन्दिर, हिन्दी प्रेम सभा, श्री चामुण्डा मन्दिर संस्था, श्री मंसा देवी, द्रोणासागर, सनातन धर्म, खत्री समाज, पंजाबी सभा, उदय राज हिन्दू इण्टर कालेज, गोविन्द बल्लभ पंत, काशीपुर बार एसोशिएशन, नैनीताल एसोशिएशन, लायंस क्लब इन्टरनेशनल आदि विभिन्न संस्थाओं के आजीवन सदस्य व उपरोक्त संस्थाओं में समय-समय पर विभिन्न पदों पर रहकर दायित्वों का सक्रिय व निर्विवाद रूप से संचालन कर रहे हैं। “मानव गरिमा” ने संदीप सहगल की मजबूत दावेदारी की आशंका जताई थी। ज्ञात हो कि शनिवार को सामान्य सीट पर कांग्रेसी नेता अरुण चौहान भी दावेदारी पेश कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *