काशीपुर रामनगर रोड स्थित रम्पुरा क्षेत्र में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद की है।आज दोपहर करीब पौने बारह बजे बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रम्पुरा, प्रतापपुर, काशीपुर में खाली प्लॉट में खंडहरनुमा कमरे के अंदर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर एसएसआई एसके शर्मा, चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी राजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक देवेंद्र सामंत मय फोर्स के उक्त प्लाट पर पहुंचे तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश फर्श पर सड़ी गली अवस्था में पड़ी हुई है। जिस पर कीड़े पड़े हुए हैं। मृतक का शव 5 से 6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति विगत 6, 7 सालों से खानाबदोश जिंदगी जी रहा था जो मानसिक रूप से कमजोर भी था तथा शराब पीने का आदी था। सम्भवतः अत्यधिक शराब पीने के कारण इसकी मृत्यु हुई है। मृतक कि शिनाखत के प्रयास किये जा रहे हैं। पंचायतनामे की कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया जा रहा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-