काशीपुर। दुकान का शटर काट कर लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी किये जाने की घटना का खुलासा नहीं हो सका है। इससे रोषित दुकान मालिक ने आज रुद्रपुर में एसएसपी मंजुनाथ टीसी से मिलकर चोरी की इस घटना का अतिशीघ्र खुलासा करने का आग्रह किया। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को इस बाबत निर्देशित किया है। बीते सोमवार को गुरुनानक कॉलोनी निवासी मनीष सिंधवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पंत पार्क के पास उसकी मोबाईल की दुकान है। रोजाना की तरह रविवार रात को दुकान बंद कर वह अपने घर आ गया था। रात में चोरों ने उसकी दुकान का शटर काटकर दुकान में रखे नए व पुराने मोबाइल चोरी कर लिये। बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने गया तो दुकान का शटर कटा मिला। जब उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो 15 मोबाईल नए व 15 मोबाईल गायब थे। चोरी गए मोबाइल की कीमत चार लाख रुपये से अधिक है। चार दिन पूर्व पीड़ित ने प्रबुद्ध जनों के साथ कोतवाली पहुंच कर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई थी। इधर, सप्ताह भर बाद भी पुलिस चोरी की इस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। दुकान मालिक मनीष सिंधवानी ने आज अपने परिजनों के साथ रुद्रपुर में एसएसपी मंजुनाथ टीसी से मिलकर चोरी की इस घटना का अतिशीघ्र खुलासा करने का आग्रह किया। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को इस बाबत निर्देशित किया है। वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस टीम इस मामले की बेहद बारीकी से जांच कर रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-