काशीपुर। तहसील के एक लेखपाल पर रिश्वत मांगने और विरोध करने पर जातिसूचक गालीगलौच व मारपीट करने का आरोप लगा है। कुण्डा थानांतर्गत ग्राम भरतपुर निवासी शिवओम पुत्र शंकर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं तहसील परिसर काशीपुर में सतपाल सिंह बल एडवोकेट के चैम्बर पर मुंशी का कार्य करता हूं। मेरे पास मेरे गांव के विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप आये और कहने लगे कि आप मेरा आय प्रमाण पत्र बनवा दो। मुझे आय प्रमाण पत्र बनवाने की जानकारी नहीं है, जिस पर मैंने विनोद कुमार से समस्त कागजात आदि लेकर आय प्रमाण पत्र का आवेदन कर दिया तथा पत्रावली आख्या हेतु उस क्षेत्र के लेखपाल के पास चली गयी। काफी दिन बीतने पर भी उक्त लेखपाल द्वारा अपनी आख्या नहीं दी गयी तथा ऑफलाईन ऑनलाईन कहकर टाल मटोल करने पर मैंने उक्त लेखपाल से सम्पर्क किया तो उसने कहा आप मुझे 5 हजार रुपये दिलवा दो तभी मैं इस पर आख्या दूंगा। मेरे मना करने पर उक्त लेखपाल ने स्वयं आवेदनकर्ता विनोद कुमार से सम्पर्क कर 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी लेकिन मैंने विनोद कुमार से रिश्वत देने को मना कर दिया। आज सोमवार को दोपहर लगभग ढाई बजे मैं अपने सीनियर के चैम्बर पर बैठा था कि तभी उक्त लेखपाल मेरे चैम्बर पर आ धमका और जातिसूचक गाली-गलौच करते हुए मुझे लात घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मेरे सीनियर अधिवक्ता सतपाल सिंह बल व आसपास के काफी लोग आ गये जिन्होनें बामुशकिल मुझे बचाया। जाते जाते उक्त लेखपाल ने धमकी दी कि तुझे तहसील में काम करना है तो हमारी सारी बातें माननी पड़ेगी वरना इस तहसील में तेरी कोई फाईल पास नहीं होने दूंगा और फिर भी नहीं माना तो तुझे जान से मरवा दूंगा। पुलिस ने तहरीर रिसीव कर जांच शुरू कर दी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-