काशीपुर। बूरा बताशा गली स्थित श्री प्रेमधाम देवालय राधाकृष्ण मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर इस्कॉन मुरादाबाद की ओर से नगर में हरिनाम संकीर्तन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व प्रेमधाम देवालय में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा, राधा कृष्ण की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा आयोजक महेंद्र लोहिया ने बताया कि सोमवार सायं मुरादाबाद, रामनगर इस्कॉन मंदिर से आये भक्तजनों ने भगवान जगन्नाथ समेत अनेक देवी-देवताओं की झांकियां रथों पर स्थापित कर मुख्य बाजार, एमपी चौक, रतन रोड , डाक्टर
लाइन होते हुए प्रेमधाम तक शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों ने पुष्प वर्षा व जल, मिष्ठान वितरण कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान हरे राम, हरे राम, हरे कृष्णा नाम संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा में मधुहा हरिदास, सचीनंदन दास, मंयक शर्मा, अंकुर गुप्ता,
कौशलेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, सुरेश गोयल, विमल गुड़िया, मनोज कौशिक, संजय शर्मा, शिखर गुप्ता, विपिन गुप्ता, विनोद मेहरोत्रा, प्रदीप ओझा, नीरज गुप्ता, मंजू गुप्ता, नेहा गुप्ता व मीनू गुप्ता आदि शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-