काशीपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन (पीसीयू) के अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने कहा है कि देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी वातावरण भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चल रहा है। पांचों सीटों पर लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव की जोरदार तैयारी चल रही है। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड निकाय चुनाव में भी भाजपा परचम लहराएगी। “मानव गरिमा” से मुखातिब वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने निकाय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यदि काशीपुर मेयर सीट सामान्य होती है तो वे अवश्य ही इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने इस हेतु आवेदन कर दिया है। अपेक्षा जताई कि पार्टी हाईकमान की ओर से उन्हें अवश्य ही टिकट प्रदान किया जाएगा। मुद्दों के बाबत पूछने पर श्री मेहरोत्रा ने कहा कि वे काशीपुर के अभूतपूर्व विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। काशीपुर में बेहतरीन सड़कें, सुन्दर पार्क, सुगम यातायात व्यवस्था एवं पथ प्रकाश व्यवस्था नगरवासियों को देने के साथ ही जलभराव की समस्या का निदान करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि काशीपुर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ कार्य होना अभी बाकी हैं। विकास के इन्हीं मुद्दों को लेकर वे निकाय चुनाव में जनता के बीच जाने का मन बनाए हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि हाईकमान उन्हें टिकट देगा तो जनता के आशीर्वाद से निकाय चुनाव जीतकर वे काशीपुर का अभूतपूर्व विकास करेंगे। लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के साथ ही भाजपा चार सौ पार का संकल्प पूरा कर देश में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होगी और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद को पुन: सुशोभित करेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-