December 23, 2024
Screenshot_2024-05-15-18-18-41-86.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
रुद्रपुर। चार दिन पहले दो दोस्त को घेरकर पिटाई करने और एक दोस्त पर फायर झोंकने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है। पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही दो नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।वार्ड नंबर 16 शांति कॉलोनी निवासी हरप्रीत उर्फ हैप्पी ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह 11 मई की रात रेशमबाड़ी से अपने दोस्त मोहित उर्फ चुटकी के साथ घर आ रहा था। रंजिश के चलते रेशमबाड़ी में होली चौक के पास घात लगाए बैठे खेड़ा निवासी सुहेल बाबा, समीर, रिजवी, गुलफाम, एजाज और छह अन्य लोगों ने उनको घेरकर बाइक से सड़क पर गिरा दिया। सुहैल बाबा ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे और मोहित को लात-घूसें, बेल्ट और डंडों से पीटा। उनकी चीख पुकार सुनकर एकत्र हुए लोगों को देखकर आरोपी उनको अधमरा छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि केस दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम ने पांच आरोपी सोहेल, समीर, रिजवान उर्फ रिजवी निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा और दो नाबालिगों को खेड़ा से गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी रिजवान से तमंचा भी बरामद हुआ है, साथ ही दो बेल्ट भी बरामद हुई हैं। रिजवान के खिलाफ पहले से ही मारपीट, जानलेवा हमले के सात केस कोतवाली रुद्रपुर में दर्ज हैं। इसके अलावा सुहैल के खिलाफ तीन और समीर के खिलाफ दो केस दर्ज हैं। बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को तस्दीक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *