December 23, 2024
Screenshot_2024-05-18-22-03-16-11.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
काशीपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता, पीसीयू चेयरमैन एवं प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ राम मेहरोत्रा द्वारा रतन सिनेमा रोड स्थित आरआर स्क्वायर मॉल में मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में शनिवार सायं एक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में सीबीएससी बोर्ड एवं उत्तराखंड बोर्ड के इन्टर एवं हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा में विभिन्न स्कूलों में प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र, छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को राम मेहरोत्रा ने पुरुस्कृत कर सम्मानित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मेधावी विद्यार्थियों में सेंटमेरी स्कूल से प्रखर गुप्ता (99%), परमवीर सिंह (97%), गुरुकुल स्कूल से काव्या मेहरोत्रा (97.4%), विज़न वैली से रौनक मदान (96.8%), अर्शदीप (98%), छावनी चिल्ड्रन एकेडमी से कशिश सपरा (95.8%), अवंतिका मिश्रा (93.2%), केपीसी से प्रिन्स (95%), शिवालिक होलीमाउंट से तनिषा रावत (96.4%), लिटिल स्कोलर्स से गौरव बजाज (97%), अंश अग्रवाल (98.2%), आवना (98.2%), मरिया स्कूल से मान्या अरोरा (96%), अविका चौहान (97.8%) समरस्टडी हाल से मौ. असूफ (98%), यशाम अग्रवाल (96.2%) कविता मॉर्डन स्कूल से निधि रावत (97.4%), अजय भरतिया स्कूल से अमित कुमार (96.4%), सरस्वती विद्या मंदिर से समीक्षा (96%), रतनवीर (95.6%), मानसी खोलिया (94.8%), जीजीआईसी से सिमरन (95.2%), तुलाराम राजाराम से सोनाली यादव (95.6), पं. गोविन्द बल्लभ पन्त से नूतन तिवारी (93.4%), सानिया (91.6%) कुल 29 छात्र -छात्रा थे।
अभिभावकों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। कार्यक्रम में ईश्वर चन्द्र गुप्ता, सुभाष शर्मा, विपिन अरोरा, सीमा चौहान, अभिषेक गोयल, सुधा शर्मा, वैशाली गुप्ता, शाहनवाज़ खान, मनोज जग्गा, सुशील शर्मा, अजय कौशिक, दुर्गेश गुप्ता आदि नगर के वरिष्ठ एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *