ठाकुरद्वारा। जल्द शादी करने को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। इसके बाद उसने धरना देते हुए हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। इसके बाद दोनों का समझा घर भेज दिया गया। साल भर पहले रजिस्ट्रेशन कराने के बाद युवक ने शादी नहीं की तो युवती नाराज हो गई। वह गांव मानावाला निवासी युवक के घर पहुंचकर धरने पर बैठ गई। प्रेमी-प्रेमिका के बीच नोकझोंक की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई। युवक का कहना था कि बड़े भाई की शादी के बाद वह अपनी शादी करेगा।पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों को छोड़ दिया। ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती रविवार सुबह नौ बजे गांव मानावाला अपने प्रेमी के घर पहुंची और हंगामा करने लगी। युवती ने प्रेमी को उसके घर में पकड़ लिया और शादी न करने पर नाराजगी जताने लगी।
युवती का आरोप है कि युवक ने करीब एक साल पहले शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अभी शादी नहीं कर रहा है। युवती शादी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई। युवती ने कहा कि वह यहां शादी करने आई है और शादी करके ही रहेगी। युवक ने उसे समझाने की कोशिश की। भरोसा दिलाया कि पहले बड़े भाई की शादी होगी, इसके बाद वह उससे शादी कर लेगा। इस पर युवती ने कहा कि हमने शादी का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जिसे कराए हुए एक साल हो गए, लेकिन बार-बार कहने के बाद ही वह शादी नहीं कर रहा है। हंगामा बढ़ने पर और गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। युवक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने समझाने पर भी युवती अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी रही। हालांकि पुलिस ने युवती को समझा बुझाकर घर भेज दिया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-