December 23, 2024
IMG-20240522-WA0096.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
काशीपुर। …तो क्या रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) पर रात में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जानी चाहिए। मंगलवार रात बारह बजे हुई घटना तो कुछ ऐसा ही इशारा करती है। निर्माण के छह वर्षों में बहुचर्चित रहे आरओबी को लेकर चर्चाओं का दौर अभी भी थमा नहीं है। कभी इसकी डिजाइनिंग को लेकर, कभी इसकी गुणवत्ता को लेकर, कभी इस पर भारी वाहनों के आवागमन को लेकर और कभी इसकी खूबसूरती को लेकर चर्चा होती आ रही है। मंगलवार रात एक नई चर्चा ने जन्म लिया।‌ हुआ यूं कि रात करीब बारह बजे मुरादाबाद जाने को रामनगर रोड से दौड़ती आई कार यहां आरओबी पर चढ़ी और घूम कर जाने की बजाय गोल रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि गलती कार चालक की रही, लेकिन मौके पर एकत्र हुए लोग चर्चा करते नजर आए कि आरओबी पर रात में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जानी चाहिए। बहरहाल छह साल में बनकर तैयार हुआ आरओबी आज भी चर्चाओं में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *