December 23, 2024
IMG-20230513-WA0157.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

मुरादाबाद। नाबालिग लड़कियों को बेचने और उनसे देह व्यापार कराने वाले गिरोह के पांच पांच सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज किया गया है। मझोला थाने के प्रभारी केके वर्मा ने मझोला थाने में जयंतीपुर निवासी रामऔतार, संभल जनपद के चंदौसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय निवासी जाहिद हुसैन, जयंतीपुर निवासी अलीम अली, गलशहीद के मकबरा निवासी मेहरुनिशा और जयंतीपुर करूला निवासी आसमां के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना रामऔतार है। अन्य चारों आरोपी गिरोह के सदस्य हैं। आरोपी बिहार, पश्चिम बंगाल की लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर उन्हें मुरादाबाद ले आते थे। यहां उनसे देह व्यापार कराते थे। इसके अलावा आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में देह व्यापार कराया था। यह गिरोह ने नाबालिग लड़कियों का अपहरण करके उनको बेचना भी था। दो साल पहले पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया था। पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों के माध्यम से डीएम के समक्ष पेश की गई थी, जहां से गैंग चार्ट अनुमोदित होने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *