काशीपुर (मुकुल मानव)। नगर निगम के वार्ड-19 अंतर्गत मुख्य बाजार में गूल के समीप स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय (छोटा जीजीआईसी) का पुनः निर्माण कर दोबारा सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नगर निगम की पूर्व पार्षद एवं भाजपा की काशीपुर जिला उपाध्यक्ष कविता यादव ने पत्र प्रेषित किया है। पीएम और सीएम को प्रेषित पत्र में पूर्व पार्षद ने कहा कि काशीपुर के वार्ड संख्या 19 में घनी आबादी के बीचोंबीच राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय (छोटा जीजीआईसी) काफी समय से बंद है। उसकी इमारत भी जीर्णशीर्ण अवस्था में है। इस क्षेत्र में ओबीसी, गरीब एवं दलित आबादी निवास करती है। इस विद्यालय के बंद होने के कारण पिछड़े एवं आर्थिक रूप से खराब स्थिति से जूझ रही बालिकाएं पढ़ने से वंचित रह जाती हैं, जबकि हमारी सरकार “बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ” पर ज्यादा ध्यान दे रही है लेकिन स्थानीय नेताओं की उदासीनता की वजह से किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया है। आज यह विद्यालय कूड़ाघर, शराबियों और नशाखोरी का अड्डा बनकर रह गया है। इस विद्यालय में नगर निगम की ओर से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराकर शिक्षा के मंदिर को कलंकित किया गया है । वर्तमान में यह मतदाता स्थल भी है। पूर्व पार्षद कविता यादव ने पीएम व सीएम से आग्रह किया है कि इस विद्यालय का जीर्णोद्धार कर बालिकाओं के हित में यह विद्यालय पुनः खोला जाये।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-