अमरोहा। आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेत पर गई हुई थी। यह घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मनौटा की है। गांव में किसान रामदास का परिवार रहता है। आज सुबह करीब 11 बजे रामदास अपनी पत्नी नीतू और दो साल की बेटी काव्या के साथ खेत पर गया था। रामदास नर्सरी का काम करता है। बच्ची को पेड़ के नीचे बिठाकर दोनों कुछ दूरी पर खेत में कार्य करने लगे। इस दौरान बच्ची खेल रही थी। बताते हैं कि अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पति-पत्नी मौके की तरफ दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किसी तरह से दंपत्ति ने कुत्तों के झुंड से बच्ची को छुड़ाया और निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-