बाजपुर। पिता को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स लेकर जा रही युवती की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में पिता और पुत्री दोनों घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहिनी कॉलोनी कठघरिया थाना मुखानी हल्द्वानी निवासी दिवाकर सिंह बिष्ट (65) का स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा था। इसी को लेकर गुरुवार सुबह उनकी पुत्री अदिति बिष्ट (32) पिता को उपचार के लिए कार से ऋषिकेश एम्स ले जा रही थी। हल्द्वानी रोड पर ग्राम नमूना के पास अचानक से अदिति से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस घटना में अदिति एवं उनके बीमार पिता को गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची बरहैनी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी बाजपुर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हल्द्वानी ले जाया गया। एसटीएच हल्द्वानी में उपकचार के दौरान दिवाकर सिंह बिष्ट की मौत हो गई। अदिति का उपचार जारी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-