काशीपुर। इंडिया ग्लाईकोल्स लि.(आईजीएल) ने नगरनिगम पार्षदों व ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्रों में एक हजार जरूरतमंदों को कम्बल बांटे। शुक्रवार को आईजीएल के प्रबंधक लाइजीनिंग आरसी उपाध्याय ने बताया कि संस्थान के अधिशाषी निदेशक आलोक सिंघल, मुख्य एचआर अधिकारी राकेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक विक्रांत चौधरी के नेतृत्व में आईजीएल कर्मियों ने ग्राम शंकरपुरी, हिम्मतपुर, जैतपुर घोषी, दाभौरा मुस्तकहम, नंदरामपुर, बरखेड़ी आदि गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। इस मौके पर आईजीएल के डिस्टलसरी हेड सुनीता कपिला, आईटी हेड सुनीत पूठिया, सिकुयोरिटी हेड चन्दन सिंह, सचिन गुप्ता, शरद शर्मा व दीपक भट्ट आदि मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-