December 23, 2024
IMG_20240603_173623.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
देहरादून। नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ने से दावेदारों के अरमान ठंडे हो गए हैं। अब सितंबर में चुनाव होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि, इस बीच सहकारिता विभाग के चुनाव कराए जा सकते हैं। जून में प्रदेश समेत हरिद्वार जनपद के नगर निकायों के निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था। जिससे नगर निकायों में अधिकारियों को बतौर प्रशासक नियुक्त कर दिया गया था, लेकिन चुनाव कराने को लेकर कोर्ट के एक आदेश से उम्मीद लगाई जा रही थी कि सरकार मई में नगर निकाय के चुनाव करा सकती है। इससे नगर निगम हरिद्वार और शिवालिक नगर पालिका समेत नगर पंचायतों में अध्यक्ष और बोर्ड के सदस्य बनने के लिए दावेदार तैयारियां कर रहे थे। पार्टियों से टिकट के लिए सिफारिशें कराई जा रही थीं, लेकिन रविवार को शासन की ओर से आए प्रशासकों के तीन महीने का कार्यकाल बढ़ाने के आदेशों ने दावेदारों के तैयारियों पर पानी फेर दिया है। चारधाम यात्रा चलने के साथ ही बरसात का सीजन शुरू होने से सितंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं। इस बीच में निकायों में विकास कार्याें का जिम्मा प्रशासकों के ऊपर ही रहेगा। उधर, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की ओर से नगर निकाय के चुनाव होने से अपने चुनाव कराने से मना किया जा रहा था, अधिकारियों का कहना था कि नगर निकाय के चुनाव के चलते सहकारिता के चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। लेकिन अब माना जा रहा है कि नगर निकाय के चुनाव नहीं होने से समितियों के चुनाव कराए जा सकते हैं। ठंडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *