काशीपुर। तीर्थ स्थल द्रोणासागर परिसर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान चंदन झा के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन बताया जा रहा है हालांकि कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पुष्ट हो सकेगा। गौरतलब है कि द्रोणासागर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कवायदों के बीच यहां असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ रही है। तमाम संदिग्धों के यहां बैठे रहने की खबरें किसी से छिपी नहीं हैं। इसके अलावा कुछ ने इसे मौज-मस्ती का अड्डा बना रखा है, तो नशेड़ी तत्व भी यहां खासे सक्रिय नजर आते हैं। मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक करने वालों का कहना है कि वे तमाम माध्यमों से इस बाबत पुलिस प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-