December 23, 2024
Screenshot_2024-06-09-10-51-20-19.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। तीर्थ स्थल द्रोणासागर परिसर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान चंदन झा के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन बताया जा रहा है हालांकि कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पुष्ट हो सकेगा। गौरतलब है कि द्रोणासागर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कवायदों के बीच यहां असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ रही है। तमाम संदिग्धों के यहां बैठे रहने की खबरें किसी से छिपी नहीं हैं। इसके अलावा कुछ ने इसे मौज-मस्ती का अड्डा बना रखा है, तो नशेड़ी तत्व भी यहां खासे सक्रिय नजर आते हैं।‌ मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक करने वालों का कहना है कि वे तमाम माध्यमों से इस बाबत पुलिस प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *