January 12, 2025
Screenshot_2024-06-10-11-20-36-95.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलकार सिंह ने एनडीए के घटक दलों के साथ मिल कर भाजपा द्वारा नई सरकार गठित करने का स्वागत किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट से चुनाव जीते अजय टम्टा को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए श्री टम्टा को शुभकामनाएं दी हैं। बलकार सिंह ने कहा कि आने वाले पांच साल में देश नई ऊंचाइयों को छुएगा। देश में और खुशहाली व समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति नए युग में प्रवेश कर रही है। देश की जनता ने जाति वाद, परिवार वाद, और तुष्टीकरण को नकार कर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है। वर्ष 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है। उन्होंने श्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने से रुके हुए कार्य तेज गति से पूरा किये जाएंगे। साथ ही उत्तराखंड में भी बहुमुखी विकास की धारा अविरल बहती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *