December 23, 2024
IMG-20240612-WA0190.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुुर। घर में घुसकर चोरी करने वाला शातिर चोर दबोचकर पुलिस ने तमंचा व चोरी के रूपये से खरीदी बाइक तथा चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।
कुण्डेश्वरी क्षेत्रार्गत गौरीकुंज फेस-2 में श्रीमती मुन्नी देवी के घर से दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने आज शातिर चोर इरफान पुत्र शेरा निवासी गड्ढा कालोनी काशीपुर को अवैध तमंचा 315 बोर व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी से हिस्से में आये रूपयों से खरीदी गयी स्प्लेंडर बाइक व चोरी के 2400 रूपये भी उसके पास से बरामद किये हैं। इसके अलावा एक गले का हार (थाना अफजलगढ़ उत्तर प्रदेश की चोरी से सम्बन्धित) भी बरामद किया है। गिरफ्तार चोर का अपराधिक इतिहास भी है। इस पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि इरफान एक शातिर नकबजन है जो कि अपने साथी नाहिद पुत्र ताहिर निवासी अहाते वाली गली मौ. अल्ली खां (कोतवाली काशीपुर का हिस्ट्रीशीटर) के साथ मिलकर दिन के समय सुनसान स्थानों में बने घरों की रैंकी कर बंद घरों में मौका पाकर चोरी की वारदातें करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी, संतोष देवरानी चौकी कुण्डेश्वरी व सुनील सुतेड़ी के अलावा कां. मुकेश कुमार, कुलदीप, अनिल कुमार, जगदीश पपने, जगदीश प्रसाद, दीपक कठैत व सुरेन्द्र सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *