December 23, 2024
Screenshot_2024-06-16-14-06-58-56.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। पूर्व राज्य मंत्री एवं पीसीसी सदस्य उत्तराखंड कांग्रेस श्रीमती इंदु मान ने कहा कि नीट परीक्षा 2024 ने वर्तमान में 24 लाख छात्रों का भविष्य अंधकारमय कर दिया है। पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न परीक्षाओं में विभिन्न प्रदेशों में पेपर लीक व परीक्षा में धांधली की समस्या उत्पन्न हुई है। 5 मई को हुई नीट परीक्षा में काफी छात्रों के शत् प्रतिशत नंबर आने, ऐसी संख्या आना, जो संभव ही नहीं है व ग्रेस मार्क्स दिए जाने जैसी गड़बड़ी सामने आयी है। प्रवेश परीक्षा के परिणाम में इस तरह की घटनाओं का सामने आना साधारण बात नहीं है। पूरे देश के लगभग 24 लाख परिवारों से जुड़ा आति संवेदनशील एवं अपराधिक मुद्दा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेपर लीक व परीक्षाओं में धांधली का मामला बहुत बड़ी समस्या है, मगर सरकार उसे उतनी गंभीरता से नहीं ले रही जितनी गंभीरता से इसे लेना चाहिए। परीक्षा लेने वाली एनटीए जैसी एजेंसी ने न केवल 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है बल्कि उन छात्रों के साथ उनके पूरे परिवार की तपस्या को भी बहुत बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभिभावक जिनके बच्चों ने यह परीक्षा दी है वह आज बहुत ही तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती इंदु मान ने कहा कि भारत के सामान्य एवं निम्न परिवार के बच्चों के लिए नीट परीक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसको पास करके वह मेडिकल क्षेत्र में पहुंच सकते हैं।हमारे देश का अधिकतर नीट परीक्षा देने वाले छात्र मध्य या निम्न परिवार से आते हैं इस महंगाई और बेरोजगारी के वातावरण में बहुत सी कठिनाइयों के बाद वह इस परीक्षा तक पहुंच पाते हैं। इस बात का अंदाजा क्या एनटीए एजेंसी को नहीं है। एनटीए के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
संज्ञान में आया है कि कोचिंग सेंटर अपने सेंटर को प्रसिद्ध करने के लिए गैरकानूनी तरीके से अपने छात्रों को अधिक मार्क्स दिलाने हेतु पेपर प्रिंटिंग फर्म संपर्क में रहते हैं और पेपर खरीदने का प्रयास किया जाता है यह अतिगंभीर अपराध है। पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती इंदु मान ने कहा कि यह संपूर्ण घटना बहुत ही गंभीर एवं अपराधिक है। इसके ऊपर लगातार हो रही टीका टिप्पणी से कुछ हासिल नहीं होने वाला नहीं है। सभी परीक्षार्थी दुखी, आहत एवं तनावपूर्ण स्थिति में हैं।
पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती इंदु मान ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि यह नीट परीक्षा निरस्त हो तथा शीघ्र ही पारदर्शिता के साथ दोबारा परीक्षाएं हों जिससे कि छात्रा स्वयं को सुरक्षित समझ सकें एवं तनाव की स्थिति से बाहर आ पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *