December 23, 2024
IMG_20240615_202840.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। भारत विकास परिषद काशीपुर शाखा ने बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जिसमें परिषद के सदस्यों व नगर के कुछ गणमान्य लोगों ने भागीदारी की।
शिविर में डा. नम्रता अग्रवाल ने ख्वाहिश एनजीओ के बच्चों को हाइजीन और सफाई से संबंधित बातें समझाते हुए सफाई से होने वाले लाभों से अवगत कराया। शिविर में ही सोनिया अग्रवाल ने एनजीओ के बच्चों को परिवार संस्कार के महत्व के बारे में समझाया। सभी बच्चों ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और समझा। इसके बाद शिविर में एनजीओ के बच्चों की एनीमिया चेकिंग की गयी जिसमें सभी बच्चों तथा उपस्थित महिलाओं का हिमोग्लोबिन चेक किया गया। रिपोर्ट आने पर जिनका भी हीमोग्लोबिन कम होगा उन्हें उचित खुराक व दवाई देकर लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में 73 बच्चों ने हिस्सा लिया। परिषद की तरफ से सभी बच्चों को पानी की बोतल, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक आदि वितरित किए गए। शिविर में शाखा अध्यक्ष विनय जैन, महिला संयोजिका दीपाली अग्रवाल, शाखा सचिव मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, सदस्य शोभित अग्रवाल, विभु गोयल, आदेश गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, राम अग्रवाल ने सहभाग किया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क सचिन पैगिया, महिला सदस्य कनिका बंसल, ममता अग्रवाल शिवांगी अग्रवाल, रुचिका अग्रवाल, डा. नम्रता अग्रवाल व सोनिया अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *