December 23, 2024

मानव गरिमा ब्यूरो

मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। चोरी की प्लानिंग करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किया है। एसपी अभय सिंह के मुताबिक बांसफोड़ान चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक सूचना के आधार पर कब्रिस्तान के बीच में बनी दीवार के पास चोरी की प्लानिंग करते तीन युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आवास विकास निवासी शनि कुमार पुत्र राम अवतार के पास से 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस, मछली बाजार ठाकुरद्वारा निवासी मौ. अजीम पुत्र मौ. सद्दीक चौधरी से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा नई बस्ती कटोराताल निवासी फैजान खान पुत्र फैजुल रहमान के पास से एक चाकू बरामद किया। तीनों ने बताया कि वह छोटी-मोटी
चोरियों को अंजाम देते हैं और अपनी सुरक्षा के लिए चाकू तमंचे रखते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है व पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। आरोपी फैजान के ऊपर कोतवाली पुलिस में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सुनील सुतेडी, एएसआई अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल मनराल, कांस्टेबल अनिल कुमार, कैलाश चन्द्र व तारा चन्द्र थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *