देहरादून। प्रदेशभर में 23 जून से बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। वृहस्पतिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में मध्यम बारिश होगी, बाकि जिलों में बारिश हल्की रहेगी। जबकि 21 और 22 जन को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपाव लेखा नैनीताल, उधमसिंहनगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि 23 जून से पूरे राज्य में बारिश में तेजी आएगी। आज राज्य के कई शहरों में भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश हुई है। बारिश होने से तापमान में कमी के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। ऋषिकेश और विकासनगर में भी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दूसरी ओर, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। भीषण गर्मी के बीच मसूरी में बुधवार दोपहर दो बजे तक तेज धूप के चलते काफी गर्मी महसूस की जा रही थी, लेकिन दोपहर दो बजे बाद हवाएं चलने के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होते ही मसूरी में ठंडी हवाएं चलने लगी और लोगों को गर्मी से भी राहत मिल गई। यहां काफी संख्या में पर्यटक बारिश के बीच घूमने निकल गये। इधर, दोपहर बाद पौने तीन बजे देहरादून में भी गहरे बादल छा गए। यहां दोपहर में तापमान 41 डिग्री तक चल रहा था, जिसमें अचानक गिरावट आई और तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया। यहां धूल भरी आंधी चलने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि आंधी के बीच बारिश के आसार बनने से दून को भीषण गर्मी से राहत की भी उम्मीटद बंध गई है। हरिद्वार में भी झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश खेती के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जा रही है। गर्मी के चलते फसले भी नष्ट हो रही थीं, लेकिन बारिश होने से कुछ उम्मीद जगी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-